Get some awesome images to wish your friends Good Night on WhatsApp. Here are 30+ Good Night Images With Quotes For Friends which you can download and send them on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social network. We have good night friend images HD collection which will look good on any device that you use.
30+ Good Night Images With Quotes For Friends
Good night images with friendship Quotes for your special friends
यहां बहुत खूबसूरत होते है,
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है!!
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख़्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी प्यारी सी आँखें,
तो ढेरों खुशियां हो आपके पास
Good Night Images With Friendship Quotes
टाला प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा
आप कैसे हो,सवाल हमारा
याद करते रहेंगे ये वडा हमारा
फिलहाल कबुल कीजिए गुडनाईट हमारा
न जाने क्या कशिश है
इन खयालो में
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी
कितने आपने है
Good Night Friend Images Hd
आसमा से ऊंचा कोई नहीं
सागर से गहरा कोई नहीं
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे है
पर आपसे प्यारा कोई नहीं
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल संग रौशनी देना,
छुपा लेना अंधेरे को, हर रात के बाद,
एक खूबसूरत सवेरा देना
Good Night Images For Friends Free Download
दोस्ती की वजह नहीं होती ,
दोस्ती सजा नहीं होती ,
दोस्ती में होती है ईमानदारी ,
दोस्ती में दुनियादारी नहीं होती ,
दोस्त जान से प्यारा होता है ,
दोस्त से जान प्यारी नहीं होती
थोड़े से अँधेरे में रात नहीं होती
सबके चेहरे में वो बात नहीं होती
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते है
क्या करे उन्ही से आजकल मुलाक़ात नहीं होती
Good Night Images For Sweet Friend
नींद का साथ हो,
सपनो की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो,
और कुछ रहे न रहे,
पर हमारी यादे आपके साथ हो.ज़िन्दगी मैं हज़ारो दोस्त बनाओ’
पर उन हज़ारो दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की
जब हज़ारो लोग आपके खिलाफ हो
तो वो आपके साथ हज़ारो के खिलाफ होचाँद सितारों सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमको
इसलिए गुड नाईट हमारी तरफ सेमुस्कान आपकी यादो से मिलती है,
दिल को राहत आपकी बातो से मिलती है,
बंद मत करना ये दोस्ती का सिलसिला,
दिल की धड़कन आपकी दोस्ती से चलती हैज़िन्दगी मैं हज़ारो दोस्त बनाओ
पर उन हज़ारो दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की
जब हज़ारो लोग आपके खिलाफ हो
तो वो आपके साथ हज़ारो के खिलाफ हो
➡️➡️Click here to see Good Night Image with Quote in English ⬅️⬅️
Good Night Friends Whatsapp Images
कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी
कभी कुछ मांग के तो देखो यारो
होंटो पे हसी और हतेली पे जान होगीतुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है
तुम रूठो तो अंख मेरी रोती है
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है
महसूस करके देखो
‘दोस्ती’ ऐसी ही होती है
➡️➡️Check the Good Night Quotes in Hindi here ⬅️⬅️
दोस्ती की दोस्ती से जिंदगी सुनहरी होती है,
साथ उसके टूटी हर आस पूरी होती है,
मिले दोस्त ऐसा समझ जाए दिल की बात,
फिर कहाँ कोई भी बात जरुरी होती हैमिलने आयेंगे, हम आपसे ख्वाबों में,
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिये
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाक़ात का,
अब अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजियेरिश्तों के बंधन को विश्वास नहीं कहते,
हर आंसू को जज़्बात नही कहते
किस्मत से मिलते है दोस्त जिंदगी में,
इसलिए दोस्ती को कभी इत्तेफ़ाक़ नहीं कहते
We hope that you have liked our collection of HD Good Night Images for friends with quotes and Shayari in Hindi. If you have suggestions feel free to add them in the comment box below. We will add more soon ?