AllWishesImages.com presents you 30+ Maa Shayari images in Hindi (माँ शायरी फोटो HD) for 2022. Download these mother quotes in Hindi with images and share it with the special women of your life. Let your mom know how special she is. It’s important to keep showing your love towards your parents. One way of showing love is by sending these Maa Sahayri (माँ शायरी) images to your mom ❤️
Download Mother Shayari images and share it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Maa Shayari Images in Hindi For 2022
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया
मैंने कल सब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्ज-ए-माँ रहने दिया
➡️➡️ You will definitely like this Shayari on Mother’s Love ⬅️⬅️
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ए खुदा,
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है
ऐ अँधेरे देख मुह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया।
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यों माँ का नाम लेते ही बहल जाता है
जन्नत के हर लम्हे का दीदार किया था,
गोद में लेकर जब मॉ ने प्यार किया था
➡️➡️Send these Best Quotes on Mother in Hindi Language ⬅️⬅️
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मगर मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं
उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ,
मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ जब तू चली गयी
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
➡️➡️Don’t miss these Best Lines for Mother in Hindi ⬅️⬅️
कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है,
माँ बहुत गुस्से मे होती है तो रो देती है
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ
प्यार करना कोई तुम से सीखे,
दुलार करना कोई तुम से सीखे,
तुम हो ममता की मूरत,
दिल में बिठाई है हमने यही सूरत,
मेरे दिल का बस यही है कहना,
ओ माँ तुम बस ऐसी ही रहना
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ
➡️➡️See these Best Mother’s Day Shayari with Image ⬅️⬅️
किसी को घर मिला, किसी के हिस्से में दूकान आयी
में घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में माँ आयी
माँ पहले आँसू आते थे,
तो तुम याद आती थी,
आज तूम याद आती हो,
और आँसू निकल जाते हैं
दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस घर मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस घर को बनाने मे गुजर गयी
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ
रात भर मैंने ख्वाबों में जन्नत की सैर की,
जब सुबह उठा तो मेरा सर माँ की गोद में था
➡️➡️Check out these Shayari on Maa in Hindi ⬅️⬅️
लबों पर उसके कभी बद-दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती
हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ
माँ तो जन्नत का एक फूल है,
प्यार करना ही उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फ़िज़ूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है
खुशी में माँ, ग़म में माँ,
ज़िन्दगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
ज़िन्दगी के हर कदम पर,
मुश्किलों को ढाक ले
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,
ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता
दुश्मन तो चाहता था मुझको मिटाना मगर,
माँ की दुआओ ने मुझको बचा लिया।
गोद में सुलाकर जब अपनी एक थाप दे,
दुनिया स्वर्ग लगे, माँ नींद में भी झांक ले
ये कैसा क़र्ज़ है जिसे मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न आ जाऊं माँ सजदे में रहती है
माँ को नाराज करना इन्सान तेरी भूल है,
माँ के क़दमों की मिटटी जन्नत की धूल है।
We hope that you have liked our Maa Shayari Images in Hindi for 2022. If you want more feel free to comment and let us know. We will add more images.
Best Good Night Baby Images With Quotes in English for 2022. You can use these…
Best Good Night Sad Shayari Images (गुड नाईट शायरी) in Hindi for 2022. You can…
Best Children's Day Quotes Images for 2022 in English. Children are very special as they…
Presenting you the best Children's Day Quotes In Hindi. On every 14th of November Children's…
This article is about Diwali Images For Whatsapp In Hindi. Diwali is the most awaited…
30+ Best Good Night Love Images In Hindi (गुड नाईट लव शायरी हिन्दी इमेजेज) for…