30+ Miss You Papa Shayari images in Hindi for 2022f20 (बाप बेटी शायरी). Download these miss you dad images in HD and share it with your father. We all miss our family and it’s good sometimes just to express our feelings. Show how much you love and miss your dad by sending these Papa Beti Shayari images. Download and send papa shayari images on WhatsApp, Facebook, Instagram & other social media platform.
A father is someone you look up to, no matter how tall you grow
Miss U Papa Shayari Images In Hindi
Miss u Papa images in Hindi for WhatsApp for 2022
आप के गुस्से को देख
काश मै समझ जाता
वो गुस्सा नही आपका अपनापन है
सदैव बोलते मीठे बोल,
नहीं है मेरे पापा के प्यार का कोई मोल
मेरे लिए मेरे पापा सबसे अनमोल
प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना मुझे सिखाया,
पापा के रूप में मैंने सच्चा दोस्त है पाया
➡️➡️ Share these Father’s Day Quotes in Hindi ⬅️⬅️
हर डाट मे प्यार जो रहता था
वो याद बहुत अब आता है
हर बिता लम्हा अब तो बस
आँखों मे आंसू लता है
तस्वीर बसी है दिल मे जो
जीने का हौसला देती है
इसी तरह से बस अब तो
ये वक़्त गुज़र जाता है
Papa Beti Shayari Image
मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,
यही है मेरे पापा की परिभाषा
आप कि मुश्किलों का
मुझे अब एहसास होता है
दुनिया होती है मतलबी और
घर का हर एक शक्श ख़ास होता है
➡️➡️ Click here to see Father’s Day Images for Whatsapp ⬅️⬅️
प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते हैं
सच्च कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है
आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट
ये वक़्त गुज़र जाता है
Miss U Papa Shayari Images
मेरी सफ़लता के हर कदम पर,
आपकी आँखों से,
जो बरबस छलक जाता है,
बरसो से दबा, प्रेम हैं…
➡️➡️Don’t miss these Emotional Quotes on Father in Hindi ⬅️⬅️
मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जन्म दिया है अगर माँ ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता
माँ अगर मैरों पे चलना सिखाती है
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता
➡️➡️ The Best Father and Daughter Quotes in Hindi are here ⬅️⬅️
छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं
Miss You Dad Images Hd
कभी रोटी तो कभी पानी है पिता
कभी बुढ़ापा तो कभी जवानी है पिता
माँ अगर है मासूम सी लोरी
तो कभी ना भूल पाऊंगा वो कहानी है पिता
कभी हंसी तो कभी अनुशासन है पिता
कभी मौन तो कभी भाषण है पिता
माँ अगर घर में रसोई है
तो चलता है जिससे घर वो राशन है पिता
कभी ख़्वाब को पूरी करने की जिम्मेदारी है पिता
कभी आंसुओं में छिपी लाचारी है पिता
माँ गर बेच सकती है जरुरत पे गहने
तो जो अपने को बेच दे वो व्यापारी है पिता
कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता
➡️➡️ Share these Amazing Quotes on Father in Hindi Language ⬅️⬅️
जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता
Miss U Papa Images
जाते जाते वो अपने जाने का गम दे गये…
सब बहारें ले गये रोने का मौसम दे गये
ये दुनिया पैसों से चलती है
पर कोई सिर्फ मेरे लिए
पैसे कमाए जा रहा था
मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हँसता हूँ,
पर मेरी हँसी देख कर
कोई अपने गम
भुलाऐ जा रहा था ,वो थे पापा
पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं,
जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं
असमंजस के पलों में,
अपना विश्वाश दिलाया
उनके इस विश्वास को
अपना आत्म विश्वास बनाया
Miss U Dad Images Free Download
माँ घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्वा होते हैं.
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है
प्यार का सागर ले आते
फिर चाहे कुछ न कह पाते
बिन बोले ही समझ जाते
दुःख के हर कोने में
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी….
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं
उपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है…
मगर आप की तरह अन्दर से कोई मेरे साथ नही
कोई भूल थी अगर मेरी तो एक दफा कहते मुझे
ऐसे अकेला छोड जाना कोई अच्छी बात नही
We hope that you have liked our Miss u papa Shayari images in Hindi. If you want more feel free to comment and let us know. We will add more images.
Very Good lines