30+ Good Night Sad Shayari Images (2022) || Sad Good Night Images
Best Good Night Sad Shayari Images (गुड नाईट शायरी) in Hindi for 2022. You can use these photos as Sad Good Night Images. Share these Sad Good Night Images In Hindi to the ones you miss. This article has Good Night Sad Images, Good Night Images With Sad Shayari and Sad Good Night Images With Quotes, which you can share with your boyfriend or girlfriend.
Download these Good Night Sad Shayari Images and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Good Night Sad Shayari Images
30+ Good Night Sad Shayari Images
लाखो हसींन है दुनिया में तेरी तरह
क्या करे हमे तो तेरी रूह से प्यार है
Goodnight
लम्हो की दौलत से दोनों ही महरूम रहे
मुझे चुराना न आया तुझे कमाना न आया
Goodnight
बर्बाद होकर यार के दिल में मिली जगह
आबाद कर गयी बरबादियाँ मुझे
Goodnight
तलाश मेरी थी
भटक रहा था जो दिल वो मेरा था
Goodnight
बड़ा ही दिलकश अंदाज़ है तुम्हारा
जी करता है की फनाह हो जाऊ
Goodnight
Sad Good Night Images
तेरी आँखों में जबसे मैंने अपना अक्स देखा है
मेरे चेहरे को कोई आईना अच्छा नहीं लगता
Goodnight
तुम आओ किसी दिन ये आरज़ू है हमारी
इस आरज़ू में न जाने कितनी राते है गुज़ारी
Goodnight
तेरे पैगाम के इंतज़ार में
दिन गुज़ार दिया
अब रहने देना,
ख्वाबों में मिल लूंगा
Goodnight
तेरे बिना कैसे गुज़रेगी ये रातें
तन्हाई का गम कैसे सहेगी ये रातें
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें
Goodnight
तन्हाई की ये कुछ ऐसी अजब रात है
तुझसे जुडी हुई हर याद मेरे साथ है
Goodnight
Sad Good Night Images In Hindi
शाम के बाद कितनी है रात,
हर बात में समय हुई है तेरी याद,
बहुत तनहा होती है ज़िन्दगी,
अगर नहीं मिलता जो आपका साथ
Goodnight
चाँद से कहो चमकना छोड़ दे
सितारों से कहो टीमटीमाना छोड़ दे
तुम मुझसे मिलने नहीं आती तो
अपनी यादों से कहो मुझे सतना छोड़ दे …
Goodnight
ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस इतनी गुज़ारिश है आपसे की
हो सके तो दुआ में एक बार याद ज़रूर करना
Goodnight
उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम मुझे
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीरे धीरे
Goodnight
Sad Good Night Images With Quotes
चाँद है और चांदनी रात है
होती सितारों से तेरी बात है
होती है हमारी बात प्यारी इस लिए
क्यूंकि तुम्हारी प्यारी याद हमारे साथ है
Goodnight
यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती
Goodnight
रात की तन्हाई में अकेले थे हम
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम
Goodnight
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है
Goodnight
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें
Goodnight
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही,
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था।
Goodnight
Good Night Images With Sad Shayari
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।
Goodnight
जो लोग अंदर से मर जाते हैं न,
तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं
Goodnight
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में,
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
Goodnight
तुम मिलो न मिलो ये मुक्कद्दर की बात है
सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर
Goodnight
ख्वाब भी शायद कांच से कमजोर होते है
हर रोज़ बिखर जाते है इन आँखों को खुलने से पहले
Goodnight
Good Night Sad Images
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।
Goodnight
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने।
Goodnight
न रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
Goodnight
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल
जब हम आदतें बदलतें हैं, तुम अपनी शर्तें बदल देते हो।
Goodnight
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।
Goodnight
We hope that you have liked our Good Night Sad Shayari Images. If you want more feel free to comment and let us know. We will add more images.
Its really nice collection for good night wishes.
very nice Good Night Shayari collection