Home / Festival Wishes / 30+ Children’s Day Quotes Images In Hindi (2022) || Children’s Day Shayari & Quotes In Hindi

30+ Children’s Day Quotes Images In Hindi (2022) || Children’s Day Shayari & Quotes In Hindi

img

Presenting you the best Children’s Day Quotes In Hindi. On every 14th of November Children’s Day is celebrated in India, remarking the Birth of  Pt. Jawaharlal Nehru’s Birthday. He loved children very much, due to which his Birthday is being dedicated as Children’s Day in India. In this article you will find, Children’s Day Quotes Images In Hindi, Children’s Day Shayari and Happy Children’s Day Shayari In Hindi. Share this amazing Children’s Day Wishes & Quotes In Hindi to your loved ones and to the children in your family.

Download these Children’s Day Quotes Images In Hindi (2022) and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.

Children’s Day Quotes In Hindi

30+ Children’s Day Quotes Images In Hindi

हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था
गम की जुबान ना होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था
सच में यार, वो बचपन बहुत प्यारा था

Children’s Day Quotes Images In Hindi

चाचा नेहरू का है जन्मदिवस,
हम सब बच्चे आएंगे
चाचा नेहरू के गुलाब से,
हम यह दुनिया महकायेंगे।
बाल दिवस मुबारक…

Children’s Day Images

माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
बाल दिवस की शुभ कामनायें…

Children’s Day Quotes Image In Hindi

आप बच्चों से बहुत सी बातें सीख सकते हैं
उदाहरण के लिए आपमें कितना धैर्य है…

Children’s Day Image

बच्चों के साथ होने से हमारी आत्मा प्रफुल्लित हो जाती है,
दिल मे बसे सारे दर्द दूर हो जाते हैं।

Children’s Day Shayari Image

Children’s Day Quotes Images In Hindi

 

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है

Children’s Day 2019 Image

रोने की वजह ना थी
ना हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का ज़माना था

Children’s Day Image 2019

बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं।
और बच्चों से ही भविष्य की सारी आशाएं जुड़ी हैं।

Children’s Day Quotes In Hindi

इतिहास हमे हमारे बच्चों की जिंदगी सवांरने के लिए
प्रतिदिन हमारे द्वारा किये गए प्रयास के आधार पर तौलती है।

Children’s Day Quote Image In Hindi 2019

माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज की नाव थी, बचपन का वो हर मौसम सुहाना था

Children’s Day Images 2019

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी ना आता था।

Children’s Day Images Hindi 2019

Children’s Day Shayari

 

चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम।
बाल दिवस मुबारक…

Children’s Day Shayari

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम

Children’s Day Shayari 2019

हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते
और गीत ख़ुशी के गाते है
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे

Children’s Day Shayari In Hindi 2019

खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,पर खेलने को तो जरूर था जाना।

Happy Children’s Day Shayari In Hindi

मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे

Happy Children’s Day Shayari In Hindi 2019

जहाँ हम अपने बच्चों को जीवन का पाठ सिखाने की कोशिश करते हैं,
वही हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन क्या है

Children’s Day Shayari Image 2019

Happy Children’s Day Shayari In Hindi

फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो
हैप्पी बाल दिवस

Children’s Day Image 2019

आज का दिन है बच्चों का
कोमल मन का और कच्ची कलियों का
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे

Children’s Day Shayari Image In Hindi 2019

बचपन की सबसे बड़ी गलतफहमी यही थी
कि बड़े होते ही जिंदगी बड़ी मजेदार हो जायेगी

Children’s Day Quote In Hindi

बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना

Children’s Day Image Hindi

एक बचपन का ज़माना था
होता जब खुशियों का ज़माना था
चाहत तो चाँद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था

Children’s Day Shayari Hindi

बच्चे अपने माता-पिता द्वारा कही गयी बातो से ज्यादा
उनके द्वारा किये गए व्यवहार पर ध्यान देते हैं।

Children’s Day Shayari Images

Children’s Day Wishes & Quotes In Hindi

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये
आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है

Children’s Day Image Quotes In Hindi

दुनिया मे बस एक ही सुंदर बच्चा है,
और वो बच्चा  हर मां के पास है।

Children’s Day Shayari Image In Hindi

दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है
जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है

Children’s Day Images Hindi

माँ की कहानी थी परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी हर मोसम सुहाना था
हर खेल में साथी थे हर रिश्ता निभाना था
गम की जुबान न होती थी ना ज़ख्मों का पैमाना था

Children’s Day Quote Image In Hindi

रोने की वज़ह ना थी ना कोई हसने का बहाना था
आखिर क्यों हो गयें हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो हमारा बचपन का ज़माना था

Children’s Day Image In Hindi

हम है इस भारत के बच्चे
हम नहीं है अकल के कच्चे
हम आसू नहीं बहाते है
क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे

Children’s Day Image India Quotes In Hindi

We hope that you have liked our Children’s Day Quotes Images In Hindi. If you want more feel free to comment and let us know. We will add more images.

  • Facebook
  • Twitter
  • Google+
  • Linkedin
  • Pinterest

1 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This div height required for enabling the sticky sidebar
Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views :