30+ Sad Images With Shayari For Facebook in Hindi for 2022 (सैड शायरी फॉर फेसबुक). Express your emotions by uploading sad Shayari pics on facebook and use words to show your feelings. Letting out your feeling is good for mental health. Use these sad Shayari images on Facebook, Instagram, WhatsApp or on any other social media platforms.
Sad Images With Shayari For Facebook
30+ sad Shayari images for Facebook in Hindi for 2022
ज़ख्म इतने बड़े हैं इज़हार क्या करें
हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें
मर गए हम लेकिन खुली रह गयी आखें
अब इससे ज्यादा किसी का इंतज़ार क्या करें
तेरी फुर्सतों को खबर कहाँ
मेरी धड़कने उदास हैं
गजल के रूप में ढल जाऊं काश मै भी कभी
उदास लम्हों में शायद तुम मुझे गुनगुनाया करो
➡️➡️Click here to see the Sad Shayari in Hindi for Life ⬅️⬅️
काश वो आये और आ कर कहे ,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती हैं
पतझड़ भी हिस्सा है ज़िन्दगी के मौसम का
फर्क सिर्फ इतना है कुदरत में पत्ते सूखते हैं और हक़ीक़त में रिश्ते
Sad Shayari For Facebook
यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,
अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,
तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,
और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं।
तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है।
➡️➡️ See these Sad Images for Whatsapp DP in Hindi ⬅️⬅️
हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,
कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है।
न जाने क्यों ये लहरे समंदर से टकराती है,
और फिर समंदर में लौट जाती है,
कुछ समझ नही पाते की किनारों से वेबफाई करती है,
या समंदर से वफ़ा निभाती है।
कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई।
Sad Shayari Pics For Facebook
उदास होंठों पे मुस्कराहट के फूल आये तो जान लेना
की दिल के अंदर कोई उदास, बहुत उदासी में ढल रही है
उदास नगरी में कदम रखा तो ये जाने मैंने
ग़मों की महफ़िलें कमाल सजती हैं
➡️➡️Don’t miss these Sad Shayari in Hindi for Love ⬅️⬅️
न अपने साथ हूँ न तेरे पास हूँ
मैं कई दिनों से यूं ही उदास हूँ
ज़िन्दगी पर बस
इतना ही लिख पाया हूँ में ,
बहुत मजबूत रिश्ते थे
कुछ कमज़ोर लोगों से
प्यार में मौत से डरता कोन है
प्यार हो जाता है करता कोन है
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है
Sad Shayari Photo Facebook
➡️➡️ Must see these Dard Shayari DP Images ⬅️⬅️
बहुत मशरूफ हो शायद, जो हम को भूल बैठे हो,
न ये पूछा कहाँ पे हो, न यह जाना कि कैसे हो।
तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने ग़ालिब,
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए।
आपके बिन टूटकर बिखर जायेंगे,
मिल जायेंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
अगर न मिले आप तो जीते जी मर जायेंगे,
पा लिया जो आपको तो मर कर भी जी जायेंगे।
➡️➡️ Download the Best Sad Shayari Videos in Hindi ⬅️⬅️
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं।
जब्त से काम लिया दिल ने तो क्या फक्र करूँ,
इसमें क्या इश्क की इज्ज़त थी कि रुसवा न हुआ,
वक्त फिर ऐसा भी आया कि उससे मिलते हुए,
कोई आँसू भी ना गिरा कोई तमाशा भी ना हुआ।
Sad Shayari Images For Facebook Hindi
तुम खास नहीं हो ,मगर हर सांस में हो
रू-ब-रू नहीं हो मगर ,हर एहसास में हो
मिलोगे या नहीं मगर ,मेरी हर तलाश में हो
चाहे पूरी हो या ना हो ,मगर हर आस में हो
दूर ही सही तुम ,मगर फिर भी पास ही हो।
मुँह की बात सुने हर कोई दिल के दर्द को जाने कौन,
आवाजों के बाज़ारों में ख़ामोशी पहचाने कौन,
सदियों सदियों वही तमाशा रस्ता रस्ता लम्बी खोज,
लेकिन जब हम मिल जाते हैं खो जाता है जाने कौन।
कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल,
ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल,
किसी को पा लेना कोई बड़ी बात तो नहीं,
पर उनको खोने से डरता है यह दिल।
क्यूँ वो रूठे इस कदर कि मनाया ना गया,
दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया,
दिल तो दिल था कोई समंदर का साहिल नहीं,
लिख दिया जो नाम वो फिर मिटाया ना गया।
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
Facebook Sad Shayari In Hindi With Images
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही
दर्द को दर्द अब होने लगा है
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे।
आँखों से मोती निकलते रहेगे।
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो।
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना
We hope that you have liked our Sad Shayari Images For Facebook. If you want more feel free to comment and let us know. We will add more images.