Get awesome Teachers Day images for WhatsApp for 2022 and send it to your favourite teachers to wish them a very happy teachers day. A small gesture towards your teacher can make them very happy. We usually forget to thank the teachers for the wonderful teachings that they do. This teachers day let them know that they are special. Appreciate the effort that your teachers do to make you learn things. Wish them a very Happy Teachers Day 2022
Happy Teachers Day Wishes Quotes
सत्य का पाठ जो पढ़ाएँ
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसन बनाये
वही सच्चा गुरू कहलाये.
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ,
ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ,
सुख की सुख हैं वहाँ
लक्ष्य प्राप्त कर सकू,
आपने मुझे इस योग्य बनाया,
जब महसूस किया मैंने हारा,
आपका दिया ज्ञान बहुत काम आया
Teachers Day Images Free Download
जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया
अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया हैं,
गुरू कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया हैं.
क्या दू गुरु दक्षिणा
मैं ही मैं यह सोचु ,
चूका न सकू कर्ज़्ज़ तुम्हारा
अपना चाहे जीवन सारा दे दू
Teachers Day Images For Whatsapp
बन्द हो जाएँ सब दरवाजे,
नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नही,
जीवन जीना सिखाते हैं गुरू
रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे गुरुओ को मैं दिल से सलाम करता हूँ
Teachers Day Images With Quotes
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की,
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घडी
Teachers Day Special Images
We hope that you have liked our collection for teachers day 2022