On this Independence Day, wish all your friends a very happy independence day 2022 through this 15 August Shayari in Hindi font. We have 20+ independence day Shayari images with Hindi font and separate Shayari in Hindi font which you can copy and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram and other social networks.
2018 Independence Day Shayari Download
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धरा याद करले
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान है
तीन रंगो से रंगा तिरगा
अपनी ये पहचान है !
नफरत बुरी है, न पालो इसे,
दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे!15 August Image Shayari
Desh Bhakti Shayari Image
खून से खेलेंगे होली
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
आओ मिलकर करे देश का सम्मान
ज़ोर से बोलो मेरा भारत महान
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी
चढ़ गए जो है कर सूली
खाई जिन्होंने सर पर गोली
जो मिट गए देश पर
हम सब उनको सलाम करते है!
इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई ,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई
Independence Day Shayari In Hindi 2018
ये बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना
15 August Shayari In Hindi Font
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिससे हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागो को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर