30+ Barish Shayari Images In Hindi (2022) – बारिश शायरी, बारिश शायरी फोटो
AllWishesImages presents you some awesome (बारिश शायरी) barish shayari image in hindi. We have awesome colelction of 30+ Barish shayari images (बारिश शायरी फोटो) in HD which you can send on WhatsApp in this rainy season. Here we have 30 + Barish images with quotes in hindi with romantic shayari. Use this rain barish shayari images on your WhatsApp status and send it to your loved ones.
➡️➡️ Share these Romantic Barish Shayari Images to your GF ⬅️⬅️
बारिश कि तरह
तुम बरसती रहो हम पर
मिटटी कि तरह हम भी
महकते चले जाए
चाहा था कि
भीगे तेरी बारिश में हम मगर
अपने ही सुलगते हुए
ख्वाबो में जले है
इस बारिश के मौसम में
अजीब सी कशिश है,
न चाहते हुए भी कोई
शिद्दत से याद आता है
कही फिसल न जाऊं
तेरे ख्यालो में चलते चलते
अपनी यादो को रोको
मेरे शहर में बारिश हो रही है
➡️➡️ Click here to see the Barish Shayari Images ⬅️⬅️
Barish Shayari Image
स्याही का सा एक दाग है दिल में,
जो धुलता नहीं
अश्कों की बरसात में भी
मोहब्बत तो वो बारिश है
जिससे छूने की चाहत मैं
हथेलियां तो गीली हो जाती है
पर हाथ खाली ही रह जाते है
किस मुँह से इलज़ाम लगाए
बारिश कि बौछारों पर
हमने खुद तस्वीर बनायीं थी
मिटटी कि दीवारों पर
भीगी मिटटी कि महक
प्यास बढ़ा देती है
दर्द बरसात कि बूंदो में
बसा करती है
Barish Images With Quotes
एक हम है
जो इश्क़ कि बारिश करते है
एक वो है
जो भीगने को तैयार नहीं
कहीं फिसल ही न जाऊं
तेरी याद में चलते चलते,
रोक अपनी यादों को
मेरे शहर में बारिश का समां है
कितनी जल्दी यह मुलाकात गुज़र जाती है,
प्यास बुझती भी नहीं बरसात गुज़र जाती है,
अपनी यादों से कहो यु ना आया करे
नींद आती भी नहीं रात गुजर जाती है
बादलों से कह दो,
जरा सोच समझ के बरसे,
अगर हमें उसकी याद आ गई,
तो मुकाबला बराबरी का होगा
Barish Images Shayari
हवा भी रुक जाती है
कहने को कुछ तराने,
बारिश की बूंदे भी
उसे छूने को करती है बहाने
कबसे इस प्यासी ज़मीन पे
बारिश की
एक बूँद तक नहीं गिरी
पर आज यहाँ तूफ़ान आएगा
तबदीली जब भी आती है
मौसम की अदाओ में,
किसी का यु बदल जाना,
बहुत याद आता है
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर
➡️➡️ Share these Amazing Romantic Barish Shayari to your Boyfriend ⬅️⬅️
Barish Shayari Romantic
ए बारिश ज़रा थम के बरस
जब मेरा यार आ जाये तो जम के बरस
पहले न बरस की वह आ न सके
फिर इतना बरस की वह जा न सके
कही फिसल न जाओ
ज़रा सम्हाल के रहना
मौसम बारिश का भी है
और मोहब्बत का भी
ये हुस्न ए मौसम ,
ये बारिश , ये हवाएं,
लगता है मोहब्बत ने
आज किसी का साथ दिया है
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया
खत्म सभी का इंतज़ार हो गया
बारिश की बूंदे गिरी इस तरह से
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया
Barish Shayari Photo Hindi
न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी,
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी,
मैंने छुकर देखा बूंदों को तो,
हर बूंद में आपकी तस्वीर नज़र आ गयी
पूछते थे न
कितना प्यार है हमे तुमसे
लो अब गिन लो
ये बूंदे बारिश की
उनकी यादों की बूँदें बरसी जो फिर से,
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी है
बारिश की बूँदों में झलकती है,
तस्वीर उनकी
और हम उनसे मिलनें की
चाहत में भीग जाते हैं
Barish Shayari Image
पहले बारिश होती थी तो याद आते थे
अब जब याद आते हो तो बारिश होती है
न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी,
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी,
मैंने छुकर देखा बूंदों को तो,
हर बूंद में आपकी तस्वीर नज़र आ गयी
मज़ा बरसात का चाहो
तो इन आँखों में ना बैठो
वो बरसो में कभी बरसे
यह बरसो से बरसती है
बारिश की बूंदों में झलकती है
उसकी तसवीर
आज फिर भीग बैठे
उससे पाने की चाहत में
Barish Shayari Photo Hindi
हमारे शहर आ जाओ सदा बरसात रहती है
कभी बादल बरसते है…कभी आँखे बरसती है
Barish Shayari Images Hd
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में
ज्यादा भीगना मत
अगर धूल गई सारी ग़लतफहमियां
तो फिर बहुत याद आएंगे हम
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है
बारिश के हर क़तरे से आवाज तुम्हारी आती है
जब तेज हवाएं चलती है तो जान हमारी जाती है
मौसम है कातिल बारिश का और याद तुम्हारी आती है
बारिश की तरह तुझ पर बरसती रहे खुशियां
हर बूँद तेरे दिल से हर एक गम को मिटा दे
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना,
मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी
रिमझिम बरस पड़े हो, तुम तो फुहार बनके
आया है अब तो मौसम, कैसा खुमार बनके
मेरे दिल में यूँहीं रहना, तुम प्यार प्यार बनके
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे
तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
एक गुजारिश है तुझसे ज़रा रुक के बरसना ,
आ जाए जब मेरा मेहबूब तो फिर जम्म के बरसना
जब जब गरजते हे ये बादल मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है
ओर मेरे दिल की हर एक धड़कन से तुम्हारी आवाज़ आती है
हवा भी रूक जाती है कहने को कुछ तराने,
बारिश की बूंदे भी उसे छूने को करती है बहाने..
बरस रही थी बारिश बाहर,
और वो भीग रहा था मुझ में
ये मौसम भी कितना प्यारा है,
करती ये हवाएं कुछ इशारा है,
जरा समझो इनके जज्बातों को,
ये कह रही हैं किसी ने दिल से पुकारा है
हम भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी
उनकी यादों की बूँदें बरसी जो फिर से,
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी है
जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी
बारिश का मौसम बहुत तड़पता है
उनकी याद आती है जिन्हे दिल चाहता है
यह हुस्न ए मौसम ये बारिश ये हवाएं
लगता है मोहोब्बत ने आज किसी का साथ दिया है
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर
तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे
बारिश के हर कतरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है
अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे ?
मेरे दिल की जमीन बरसों से बंजर पडी है
मै तो आज भी बारिश का इन्तेजार कर रहा हूँ
ए बादल इतना बरस के नफ़रतें धुल जायें…
इंसानियत तरस गयी है मुहब्बत के सैलाब को
और बाज़ार से क्या ले जाऊँ
पहली बारिश का मज़ा ले जाऊँ
मजबूरियॉ ओढ़ के निकलता हूं घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का
वाह मौसम आज तेरी अदा पर दिल खुश हो गया,
याद मुझको वो आई और बरस तू गया
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है
न चाहते हुए भी कोई शिद्दत से याद आता है
बादल जब गरजते हैं, दिल की धड़कन बढ़ जाती है ,
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है
पूछते थे ना कितना प्यार है तुम्हे हम से,
लो अब गिन लो… बारिश की ये बूँदें
बारिश की तरह तुझ पे बरसती रहे खुशियां
हर बूँद तेरे दिल से हर एक गम को मिटा दे
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धुल का
मगर दो बूंदे बारिश ने औकात बता दी
रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फुहार बनके
आया है अब तो मौसम कैसा खुमार बनके
मेरे दिल में यूँहीं रहना तुम प्यार प्यार बनके
मैंने उससे एक बार पूछा किया धुप में बारिश होती है
और वो तो हसने लगी हस्ते हस्ते रोने लगी
और धुप में बारिश होने लगी