30+ Bewafa Shayari Images Hd (2022) || हिंदी बेवफा शायरी इमेजेज

This article is a collection of 30+ Bewafa Shayari Images Hd. Betrayal in love(बेवफा) is a sad part of love. Thus these feelings must be expressed and shared with friends and family so that they can comfort you during sad times. This article has different categories like Bewafa Shayari Image In Hindi, Bewafa Shayari Image Wallpaper, Bewafa Shayari Images For Girlfriend, Bewafa Shayari Images For Boyfriend, Broken Heart Bewafa Shayari Images Bewafa Images With Shayari which can be used to express your emotions of sadness.

Download these Bewafa Shayari Images In Hindi and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.

Bewafa Shayari Image Hd

30+ हिंदी बेवफा शायरी इमेजेज

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा

Bewafa Shayari Image Hd
Bewafa Shayari Image Hd

हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया

Bewafa Picture With Shayari

तुम समझ लेना बेवफा मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा
ये वजह अच्छी होगी , एक दूसरे को भूल जाने के लिये

Bewafa Shayari Images For Bf

जिस किसी को भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है,
सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है,
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो,
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है…

Bewafa Shayari Image In Hindi
Bewafa Shayari Image In Hindi

➡️➡️ Download the Bewafa Shayari Video from here ⬅️⬅️

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी

Bewafa Shayari Image For Bf

Bewafa Shayari Image In Hindi

अरे बेपनाह मोहब्बत की थी हमने तुझसे ओ बेवफा
तुझे दुःख दूं ये न होगा कभी खुद मर जाऊं यहीं ठीक है

Bewafa Image With Shayari in Hindi

तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी…इश्क़-ऐ-बवाल से

Bewafa Shayari Image Wallpaper

इल्जाम न दे मुझको तूने ही सिखाई बेवफाई है,
देकर के धोखा मुझे मुझको दी रुसवाई है,
मोहब्बत में दिया जो तूने वही अब तू पाएगी,
पछताना छोड़ दे तू भी औरों से धोखा खायेगी

Broken Heart Bewafa Shayari

क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए

Bewafa Shayari Images For Boyfriend

चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की
और बेवफा कौन है
तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन है

Broken Heart Bewafa Shayari

➡️➡️ See the Breakup Images for Boys and Girls ⬅️⬅️

Bewafa Shayari Image Wallpaper

 

वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो

Bewafa Shayari Hd Image

इक उम्र तक मैं जिसकी जरुरत बना रहा
फिर यूँ हुआ कि उस की जरुरत बदल गई।

Broken Heart Bewafa

वो कहता है… कि मजबूरियां हैं बहुत…
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता

Bewafa Images

➡️➡️Don’t miss these Latest Dard Bhari Shayari Videos ⬅️⬅️

खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सही… किसी के दिल में बसे तो सही

Bewafa Image With Shayari
Bewafa Image With Shayari

इकरार बदलते रहते है… इंकार बदलते रहते हैं,
कुछ लोग यहाँ पर ऐसे है जो यार बदलते रहते हैं।

Hindi Bewafa Shayari

Bewafa Shayari Images For Boyfriend

 

दोस्त बनकर भी वो नहीं साथ निभानेवाला,
वही अंदाज़ है उस ज़ालिम का ज़माने वाला।

Bewafa Shayari in Hindi

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा

Bewafa Pictures With Shayari

हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया

Bewafa Images Shayari

मेरे अश्को से तू अपना दामन साफ कर,
अकेले तड़पता हूँ ऐ खुदा इन्साफ कर,
उनकी बेवफाई में कुछ राज छुपा है,
मेरे खुदा तू उनके हर गुनाह माफ़ कर

Bewafa Shayari Images For Girlfriend

➡️➡️Click here to see Dard Shayari DP Images  ⬅️⬅️

ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने

Bewafa Pic With Shayari
Bewafa Pic With Shayari

Bewafa Pic With Shayari

 

चलो खेलें वही बाजी
जो पुराना खेल है तेरा,
तू फिर से बेवफाई करना
मैं फिर आँसू बहाऊंगा

Broken Heart Bewafa Shayari Images
Broken Heart Bewafa Shayari Images

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ

Broken Heart Bewafa Shayari Image

नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा,
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा…
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा

Bewafa Shayari Images For Gf

➡️➡️Click here to see the Emotional Shayari in Hindi on Life ⬅️⬅️

मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद
आज वो भी बेवफा हो गाए शायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गए शायद

Bewafa Images With Shayari

हमारी खामोशी हमारी आहट है
हमारी आंखें हमारी चाहत हैं
हमारी जिंदगी अगर खूबसूरत है
तो उसकी वजह बस आपकी मुस्कुराहट है

Bewafa Shayari Hindi Image Wallpaper

Bewafa Shayari Images For Girlfriend

 

वफ़ा निभा के वो हमे कुछ दे ना सके
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए

Bewafa Shayari Images Hindi

जल-जल के दिल मेरा जलन से जल रहा,
एक अश्क मेरे आँख में मुद्दत से पल रहा,
जिसका मैं कर रहा हूँ घुट-घुट के इंतजार,
वो बेवफा ना आई मेरा दम निकल रहा

Bewafa Shayari Images Hd

प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना;
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना;
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे;
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना

Bewafa ImG With Shayari

कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना हैं आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था

Bewafa Shayari ImageS In Hindi

मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है,
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है,
अब किसी से मुहब्बत मैं नहीं कर पाता,
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है..

Bewafa Shayari Image Wallpapers

We hope that you have liked our Bewafa Shayari Images Hd in Hindi. If you want more feel free to comment and let us know. We will add more images.

1 thought on “30+ Bewafa Shayari Images Hd (2022) || हिंदी बेवफा शायरी इमेजेज”

  1. I blog frequently and I seriously appreciate your information. This great article has truly peaked my interest.
    I’m going to bookmark your site and keep checking for new details about once a week.
    I opted in for your RSS feed as well.

    Reply

Leave a Comment