Home / Funny Shayari / 30+ Funny Shayari In Hindi With Images (2022) || Best फनी शायरी

30+ Funny Shayari In Hindi With Images (2022) || Best फनी शायरी

img

Funny Shayari In Hindi With Images is a collection of Funny Shayaris and Jokes. Fun is a necessary part of life and thus to maintain laughter in your life, you can go through the Funny Shayari In Hindi Images, that are present in this article. You can share these images to your friends and family which has different categories like Funny Shayari In Hindi Hd Images, Funny Shayari In Hindi For Friends With Images and many money funny quotes images to download for free.

Download these Funny Shayari Images In Hindi and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.

Funny Shayari In Hindi Images

 

उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए

Funny Shayari In Hindi For Friends With Images

इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना

Funny Shayari In Hindi Hd Image

आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है,
ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है,
किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो,
मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है

Funny Dosti Shayari Image

वो कहती है अपने भाइयों से,
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो,
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो

Funny Shayaris

हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए,
तू इतना बेवफा निकला कि हम उस दरिया में नहा लिए

Funny Shayari Hindi in Img

तूम बहुत खूबसूरत हो आंखों में काजल लगाया करो,
मैं तो कहता हूँ आंखों में काजल ही नही,
गले मे नीबू मिर्ची और चप्पल भी लटकाया करो

Funny Dosti Shayari Images

➡️➡️ Click here to see the Funny Birthday Wishes for BF   ⬅️⬅️

Funny Shayari In Hindi Hd Images Download

 

जानेमन तुम इतराते बहुत हो,
जाने मन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
जी करता है आज तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो

Funny Dosti Shayari Images In Hindi

ये महफ़िल ये दुनिया मेरे काम की नही,
और मेरे पास जितनी भी सिमें हैं एक भी मेरे नाम की नही

Funny Shayari

इस मोहब्बत में हमने ये अंजाम पाया है,
हम लँगड़े लूले हो गए और मुंह से खून आया है,
हॉस्पिटल पहुचे तो नर्सो ने अर्ज किया,
देखो यारो आज फिर किसी का महबूब आया है

Funny Shayari Hindi Image

मेरा दिल बहुत उदास है तेरे न होने से,
तू लौट कर आजा किसी भी बहाने से,
देख तो मेरे घर का क्या हाल है,
कितना कचरा जमा है तेरे न आने से

Funny Dosti Shayari Images

वो ज़ालिम आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं,
वो तो उनके बच्चे इतने कमीने हैं,
जो हमे मामा मामा कह के बुलाते हैं

Funny Shayari Hindi Img

अजब से तेरे नखरे,
गज़ब से हैं तेरे स्टाइल,
नाक पोछने की तो तुझे तमीज नही,
और थामे रहती हर वक़्त मोबाइल।

Funny Shayari In Hindi For Friends

➡️➡️ Send the Funny Birthday Shayari Wishes for Best Friend in Hindi   ⬅️⬅️

Funny Shayari In Hindi With Images

 

बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है

Funny Shayari In Hindi Img

यारों हम उन्हें मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।

Funny Shayari In Hindi Images

बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है,
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है

मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों

Funny Shayari In Hindi Image

उनकी मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है

Funny Shayari Hindi Hd Download

जब मुक्कदर का ढीला हो पजामा,
तब गधे को बनाना पड़ता है बाप,
और बन्दर को बनाना पड़ता है मामा

Funny Shayari For Friends

Funny Shayari In Hindi For Friends With Images

 

वो मुझसे जुदा हो गई उसकी जुदाई ने मार डाला है,
मेरा कलेजा उस बेवफा ने फाड़ डाला है,
मैंने अपने सभी अरमानो को गाड़ डाला है,
कभी मेरे घर पे आना मेरी अम्मा ने अचार डाला है

Funny Shayari In Hindi Hd Images Download

जब मैं दरवाज़ा खोलने गई और मैने दरवाज़ा खोला,
तब आपके चहरे पर हँसी, आंखों में आँसू और दिल मे बेबसी थी,
तो फिर आपने पहले क्यों नही बताया आपकी उंगली दरवाज़ामें फंसी थी

Funny Shayaris In Hindi

ये आसमान इतना क्यों नीला है,
ये पानी इतना क्यों गीला है,
ये फूल इतना क्यों पीला है,
हमे तो लगता है आपका स्क्रू शुरू से ही ढीला है।

Funny Shayari Hindi Hd

इन हसीनो के लंबे घने जो बाल होते हैं,
ये मर्दों को फंसाने के जाल होते हैं,
न जाने कितनो का खून पिया होगा इन हसीनो ने,
तभी तो इनके होटों के रंग लाल होते हैं

Funny Shayari In Hindi Hd Download

हम किस किस का नाम ले अपनी बर्बादी में,
क्योंकि बहुत से लोग आए थे दुआ देना हमारी शादी में

Funny Shayari In Hindi Hd

हम आपको इस कदर चाहते हैं,
जिसे देख कर दुनिया वाले जल जाते हैं,
वैसे तो हम हर किसी को उल्लू बनाते है,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।

Funny Shayari In Hindi

Funny Dosti Shayari Images In Hindi

 

हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है

Funny Dosti Shayari Image In Hindi

➡️➡️ See the Best Smile Quotes Images in English  ⬅️⬅️

पहले मोहब्बत अंधी थी, लेकिन अब उसने इलाज करवा लिया है,
अब मोहब्बत सूरत भी देखती है, और बैंक बैलेंस भी

Funny Shayari Dosti Hindi

अरे यारो वो गुस्से में भी हम पर रहम कर गई,
लगाया कस कर चाटा और सर्दी में भी गाल गर्म कर गई

Funny Shayari In Hindi With Images

पति पत्नी में होती रहती है तकरार, बेचारे पति
को शादी करने का अफ़सोस होता है बार बार

Funny Shayari In Hindi With Image

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में भैंस फस गई है

Funny Shayari For Friends With Image

मुझसे वो कहती है कि तुम्हारी जिन्दगी को जन्नत बना दूंगी
जब की बनाना उसे दाल , चावल भी नही

Funny Shayari With Images

We hope that you have liked our Funny Shayari In Hindi With Images. If you want more feel free to comment and let us know. We will add more images.

  • Facebook
  • Twitter
  • Google+
  • Linkedin
  • Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This div height required for enabling the sticky sidebar
Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views : Ad Clicks : Ad Views :