30+ Breakup Images In Hindi (2022) || Breakup Shayari Images In Hindi
This article is a collection of 30+ Breakup Images In Hindi (ब्रेकअप इमेजेज हिन्दी) for 2022. You will also find Emotionally Breakup Status Images In Hindi, which are the Breakup Shayari Images In Hindi. Breakup is the sad part of one’s life, thus you can share these Sad Images Of Breakup In Hindi to your friends who are going through tough times. You can also use these Hindi Breakup Images For Whatsapp status, WhatsApp DP and as a WhatsApp message.
Download these Breakup Images In Hindi and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Breakup Images In Hindi
30+ Breakup Shayari Images In Hindi (2022)
Emotionally Breakup Status Images In Hindi
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को;
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को
हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को
➡️➡️ Click here to send these Breakup Messages to BF ⬅️⬅️
मुझ पर अपना इश्क यूँ ही उधार रहने दे
बड़ा हसीन है ये कर्ज मुझे अपना कर्जदार रहने दे
Breakup Shayari Images In Hindi
कभी जो कहते थे हमे की मेरी ज़िन्दगी हो तुम
आज वो हमे कहते है की एक बेवफा हो तुम
बेवफा तो वो खुद थी पर इलज़ाम किसी और को देती थी
पहले नाम था मेरा उसके होंठो पर अब वो नाम किसी और का लेती है
हमने ये नहीं कहा की उसके लिए कोई दुआ मांगे
बस इतना कहते है की दुआ में कोई उन को न मांगे
➡️➡️ Don’t Miss these Sad Love Couple Breakup Images ⬅️⬅️
कभी जिस के लिए ज़िन्दगी जीने की वजह थे हम
आज वो कहते है की एक सजा हो तुम
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना
भूल जाना मेरा ख्याल न करना
तुम चाहे बेवफा ही सही
पर आज भी तुम्हारे दर्द से मुझे दर्द होता है
Hindi Breakup Images For Whatsapp
है अगर हमारी कोई खता तो साबित कर
अगर बुरे हैं हम तो बुरा साबित कर
तुझे चाहा है हमने कितना
चल हम बेवफा ही सही तो अपनी वफ़ा साबित कर
➡️➡️ Download these Bewafa Shayari Videos ⬅️⬅️
तेरे ख्यालों से धड़कन को छुपा के देखा है
दिल और नजर को बहुत रुला के देखा है
तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं
क्यूंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है
ज़िन्दगी में प्यार का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना
हर मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती
कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते हम तुम्हे
रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम
सच्चा प्यार करने वाले भी उन्हें ही मिलते है
जिन्हें उसकी क़दर नहीं होती
Sad Images Of Breakup In Hindi
भूल गया वो एक पल मैं
मुझे जो कहता था ,एक पल भी मुश्किल है तुम बिन जीना
➡️➡️ Check out this unique Breakup DP for Girls ⬅️⬅️
जो हमारी खुशियाँ छीन ले
उसके पीछे रोने का कोई फायदा नहीं
बहुत मजबूत होते है वो लोग
जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं होता
ना रोते हम यु तेरे लिए
अगर हमारी ज़िन्दगी मैं भी तेरे सिवा कोई और होता
➡️➡️ Latest Dard Bhari Shayari Videos are here. Check Now ⬅️⬅️
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है
We hope that you have liked our 30+ Breakup Images In Hindi. If you want more feel free to comment and let us know. We will add more images.