Friendship Day Shayari In Hindi With Images (2022) – Best Friendship Day Shayari Images in Hindi Languague
Wish your friends a very happy friendship day with these friendship day shayari in hindi with images which you can send on WhatsApp and make your friendship even more stronger. These Friendship Day Shayari is in Hindi language only. You can send these to your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram and other social networks. सच्ची दोस्ती एवरग्रीन हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिन्दी , download karein aur bheje apne dosto ko hindi mai.
➡️➡️Share these Amazing Friendship Day DP with Images ⬅️⬅️
दिल कभी दिल से जुदा नहीं होते
यूही हम किसी पर फ़िदा नहीं होते
प्यार से बड़ा तो दोस्ती का रिश्ता है
क्युकी दोस्त कभी बेवफा नहीं होते
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए
Friendship Day Shayari In Hindi With Images
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है
ये तो दिलो का वो ख़ूबसूरत एहसास है
जिसके दम से ये रोशन सारी कायनात है
तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती
रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आपके जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी
Friendship Day Shayari Images
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी की नज़रो में, न किसी के कदमो में
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों ने तोहफ़े में दे दिया
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त ,
मज़ा तो तब है जब वक़्त बदले पर यार न बदले
Best Quotes On Friendship In Hindi For Facebook
तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती
सफ़र है मेरी जिंदगी मंजिल है तेरी दोस्ती
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत
जिंदगी भर कायम रहे अगर तेरी दोस्ती
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब पढ़ लेना
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है
दिल की बात छुपाना आता नहीं
किसी का दिल दुखाना आता नहीं
आप सोचते है हम भूल गए है आपको
पर कुछ अच्छे दोस्तों को भूलना हमें आता नहीं
Best Friendship Day Shayari In Hindi
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है
खामोशियो में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाइयो में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नहीं है सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमे खुद पर नाज़ है
यादो के भवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करे आप अपने दोस्तों को,
उन नामो में बस एक नाम हमारा हो
Friendship Day Shayari In Hindi Language
फरक तो अपनी अपनी सोच में है जनाब
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती
ए दोस्त अब क्या लिखू तेरी तारीफ में
बड़ा ख़ास है तू मेरी ज़िन्दगी में
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
Friendship Day Shayari In Hindi With Images
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो
दिल तो आंधी में भी जला करते है
गुलाब तो कांटो में भी खिला करते है
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम
दोस्त आप जैसे जब मिला करते है