30+ Good Afternoon Image With Shayari || गुड आफ्टरनून इमेज विथ शायरी
30+ Good Afternoon Image With Shayari in Hindi for 2022 (गुड आफ्टरनून इमेज विथ शायरी). Wish everyone a special Good Afternoon to keep them going during the laziest time of the day. Use Good Afternoon Quotes Images on your WhatsApp Status, Facebook, Instagram or on any other social media platforms. These images are specially designed for social media, so do download and share them. Here we have some of the best good afternoon Shayari in Hindi with images (गुड आफ्टरनून इन हिंदी शायरी)
Good Afternoon Image With Shayari
30+ Beautiful Good Afternoon Image With Quotes in Hindi
आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते ,
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते ,
हमारी तो रुह में बस गए हो आप ,
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते
Good Afternoon
जब भी मुझे याद तुम्हारी आती है ,
लबो पे मेरे बस यही फ़रियाद आती है
ज़िन्दगी में खुदा हर ख़ुशी दे तुम्हे ,
हमारी तो हर ख़ुशी आपकी ख़ुशी के बाद आती है
Good Afternoon.
जब तन्हाई में आपकी याद आती है
होंठो पे एक ही फरियाद आती है
खुदा आपको हर खुशी दे
क्यूंकी आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है.
Good Afternoon
मंज़िल मिलने से दोस्ती भुलाई नही जाती
हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नही जाती
Good Afternoon
सपनो की दुनिया में हम खोते गये
होश में थे फिर भी मदहोश होते गये
जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में
खुद को बहुत रोका फिर भी उसके होते गये.
Good Afternoon
Good Afternoon Image With Quotes In Hindi
बनाने वाले ने भी तुझे
किसी कारण से बनाया होगा
छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे
उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा
Good Afternoon
दिल मे हमने तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी हैं
ना थोड़ी ना तमाम लिखी हैं
कभी हमारे लिए भी दुआ कर लिया करो सनम
हमने तो हर एक साँस तुम्हारे नाम लिखी हैं
Good Afternoon
नही आता जो उसका इंतेज़ार क्यूँ होता है
अपना यह हाल किसी के लिए क्यूँ होता है
बहुत चीज़े प्यारी है वैसे दुनिया में
मिलता नही जो उससे प्यार क्यूँ होता है
Good Afternoon
बागो मे फूल खिलते रहेंगे,
रात मे दीप जलते रहेंगे,
दुआ है भगवान से की आप खुश रहो
बाकी तो हम आपको “मिस” करते रहेंगे
Good Afternoon
सच्ची दोस्ती बेज़ुबान होती है
ये तो आँखो से ब्यान होती है
दोस्ती मे दर्द मिले तो क्या?
दर्द मे ही दोस्ती की पहचान होती है.
Good Afternoon
Good Afternoon Quotes In Hindi With Images
दिल प्यार में बेकरार भी होता है ,
दोस्ती में इंतज़ार भी होता है ,
होती नहीं है प्यार में दोस्ती पर ,
दोस्ती में शामील प्यार भी होता है
Good Afternoon
डर मुझे भी लगा फांसला देखकर
पर में बढ़ता गया रास्ता देखकर
खुद भी खुद मेरे नजदीक आती गयी
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर
Good Afternoon
मिल जाए कोई नया तो हमें न भुला देना
कोई रुलाये तुम्हे तो हमे याद कर लेना
दोस्त रहेंगे उम्र भर तुम्हारे
तुम्हारी ख़ुशी न सही गम ही बात लेना
Good Afternoon
Good Afternoon Hindi Shayari Image
मैंने भी बदल दिए है ज़िन्दगी के उसूल
अब जो याद करेगा वो ही याद रहेगा
Good Afternoon
इतना न सताया कर की रात भर न सो सके हम
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते है लोग
Good Afternoon
ताज़ी हवा मे फुलो की महक हो,
पहली किरण मे चिड़ियो की चाहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे बस खुशियो की झलक हो
Good Afternoon
We hope that you have liked our Good Afternoon Image With Shayari. If you want more feel free to comment and let us know. We will add more images.