30+ Good Morning Image With Love Shayari – गुड मॉर्निंग इमेज विथ लव शायरी
Wish your loved ones a very good morning with these good morning image with love shayari. You can send these shayari images on WhatsApp ? to your lovely friends. These images have love shayari in hindi font which can be read by anyone. Make your girlfriend or boyfriend morning more beautiful by sending them these beautiful good morning images with love shayari ❤️
Good Morning Pic With Love Shayari
ताज़ी हवा मे फुलो की महक हो,
पहली किरण मे चिड़ियो की चाहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे बस खुशियो की झलक हो
हमें सुना है कि किसी को गुड मोर्निंग कहा तो,
उनकी सुबह बहुत अच्छी गुजरती है,
पर हमने ये दिल से महसूस किया कि आपको
गुड मोर्निंग कहते हैं तो हमारा दिन अच्छा गुजरता हैं .
वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए
ये डगर, ये नगर मेरा नाम तेरे लिए
तू महकती रहे चांदनी रातों की तरह
इस नयी सुबह का पैगाम तेरे लिए
Check Out These Top 10 Gifts For GirlFriend Under 1000/- ❤️
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें
हर दिन नई सुबह का नया नजारा,
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा,
जल्दी से उठ जाओ,
ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुदा तुजमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
➡️➡️ Send these Good Morning images in English for Whatsapp ⬅️⬅️
Good Morning Image With Love Shayari
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुदा तुजमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
रात आती है सितारे लेकर, नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है आज की सुबह आए
आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर
हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता हैं
सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता हैं
जब भी किसी की याद आती हैं तो
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता हैं
आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाए,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए,
दे जाए इतनी खुशिया ये दिन,
की खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए
Good Morning Love Shayari In Hindi Images
बीत गयी तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियो से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत
सूरज उगता हे आपके कदमो की आहट से,
हर कली खिलती है आपके जागने से ज़्यादा मत सोइए,
जागिये क्यूकी हर सुबह होती हे आपके मुस्कुराने से
कुछ बातो बातो मे ये बात हो,
हम दोस्ती का प्यारा एहसास हो,
ये खुदा इतनी दुआ क़ुबूल करले,
आज के दिन आपसे हमारी मुलाकात हो
आए सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशिया लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजना,
हर आँगन मे फूल खिलाना
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है, जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है
Good Morning Love Shayari Image
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो.
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
Good Morning Love Shayari In Hindi
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे.
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ
Good Morning Love Shayari
रात गुज़री फिर महकती आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखो ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई
चाय के कप से उठते धुए में तेरी शक्ल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि, अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!!
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया
|
Good Morning Shayari For Whatsapp
|
|
|
Have A Look At These Personalised Gifts For GirlFriend ❤️