Best Happy Birthday Shayari Images (हैप्पी बर्थडे शायरी Images) for 2020 to wish a very Happy Birthday to your loved ones ?. You will find 30+ Happy Birthday Images In Hindi which you can use to share as a special greeting on a birthday. Birthday is a special moment of a person’s life and thus you can share these Birthday Shayari In Hindi With Images with your friends, family, and loved ones. This article also has Happy Birthday Wishes In Hindi With Images and Birthday Wishes Shayari Images which can be used to make the birthday person feel happy and loved.
Download these Happy Birthday Shayari Images (2022) and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Happy Birthday Shayari Images
30+ हैप्पी बर्थडे शायरी Images for 2020
हमारी एक प्यारी सी दुआ है,
आपकी हर दुआ पुरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनों में,
वो सारी चाहते आपकी पुरी हो…
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!…
तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुआ है हमारी
जितने हैं चाँद तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी।
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मौका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ…
➡️➡️ See these Birthday Quotes for BF in Hindi ⬅️⬅️
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन ,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन ,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको ,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको
Happy Birthday Images In Hindi
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बधाई
सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया…
फूलों ने हंस हंस कर बोला…
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बाहर आपको
दिल देता है यही दुआ इस जन्मदिन पर आपको
➡️➡️ Check out these Funny Birthday Shayari for Bestfriend ⬅️⬅️
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
हर राह आसान हो, हर राह पर खुशियां हो,
हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही दुआ है हमारी,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो
जीवन तुम्हारा फूलों-सा महकता रहे,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे
बस यही है बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद
जन्मदिन की बधाई
Birthday Shayari In Hindi With Images
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा..
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…
➡️➡️ Don’t Miss these Funny Birthday Wishes for BF ⬅️⬅️
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो…
एक दुआ माँगते है हम अपने ईश्वर से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
हमारे लिये खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिये मांगते है,
फिर भी कहते है –
खुब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
Happy Birthday Wishes In Hindi With Images
तेरे चेहरे की हसी मुबारख
तुझे फिर से तेरी सालगिरह मुबारख
हर पल तू खुशबू में खिले
चमके सदा दिन रात तेरे
खुद को कभी तनहा न समझना
मेरी दुआ है साथ तेरे
हैप्पी बर्थडे
जब तलक ये ज़मीं आसमां रहे
ऊपर वाला तेरी ज़िन्दगी सला मत रखे
खुदा करे के नया साल तेरे दामन में हो
वो सारे फूल खिला दे जो तेरे आँगन में हो
हर लम्हा आपके होंठो पर मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ महेक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इन्सान रहे
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
की सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से…
Birthday Wishes Shayari Images
यही दुआ करता हू खुदा से,
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ चाहे उनमे शामिल हम न हो
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक
ये शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
We hope that you have liked our Happy Birthday Shayari Images (2020). If you want more feel free to comment and let us know. We will add more images.