30+ Romantic Love Shayari DP For WhatsApp (2022) | Love DP Status For FB (लव शायरी DP)
This article is a collection of 30+ Romantic Love Shayari DP For Whatsapp (लव शायरी DP) for 2022. You can use these photos as Romantic Dp For Whatsapp. Share these Best Romantic Dp For Whatsapp to your lover. This article has True Love Dp Status For Fb, Romantic Dp For Whatsapp and Romantic Shayari Images For Whatsapp Dp, which you can share with your boyfriend or girlfriend.
Download these Romantic Love Shayari Dp For Whatsapp and send it on WhatsApp, Facebook, Instagram or any other social media platform.
Romantic Dp For Whatsapp
30+ Love DP Status For FB for 2020
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाये,
बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाये।।
हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ जाने से डरते हैं,
तुझे पाना अभी बाकि है और खोने से डरते हैं..
हज़ारों महफ़िल है, लाखों मेले हैं ,
पर जहाँ तुम नहीं, समझ लेना हम अकेले हैं..
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर , उधर भी होगा..
➡️➡️ See the Pyaar Bhari Shayari for GF ⬅️⬅️
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा
Best Romantic Dp For Whatsapp
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता
Don’t Miss These Beautiful Top 10 Gifts For GirlFriend Under Rs. 500 ❤️
कौन कहता है के दूरी से मिट जाती है मौहब्बत,
मिलने वाले तो ख्यालों मे भी मिला करते हैं
वो मोहब्बत की ऐसी मिसाल रखता है
कि मुझसे ज्यादा ही मेरा ख्याल रखता है
➡️➡️ Click here to send these Romantic Couple DP for FB ⬅️⬅️
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिन्दगी ठहरेगीं नहीं गुजर जायेगी..
तेरे ही किस्से तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में,
न जाने किस-किस अदा से तू आबाद है मुझ में
ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,
मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है!
True Love Dp Status For Fb
लोग कहते हैं मोहब्बत इतनी करो की दिल सवार हो जाये ,
हम कहते हैं की मोहब्बत इतनी करो की बेवफा को भी प्यार हो जाये..
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है..
➡️➡️ Don’t miss these Romantic Shayari in Hindi for Love ⬅️⬅️
तेरे हर झूठ सच मान लिया मेने,
कुछ इस तरह प्यार पर ऐतबार कर लिया मेने..
हो सके तो साथ रहना तुम,
दिन चाहे बुरे हो या अच्छे मेरे
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है..
➡️➡️ See these Cute Couple Images for DP ⬅️⬅️
मैंने इज़हार तो किया ही नहीं,
जरूर उसने आँखों को पढ़ लिया होगा।..
Romantic Dp For Whatsapp
कुछ ऐसी मोहहब्बत उसके दिल में भर दे ऐ खुदा ,
के वो जिसे भी चाहे वो मैं बन जाऊ..
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो
तुम मिले तो लगा गले मुझे ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे
➡️➡️Send this Amazing Real Love Shayari in Hindi ⬅️⬅️
इंतजार तो बस उस दिन का है
जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा
जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो
Romantic Shayari Images For Whatsapp Dp
थोड़ा मैं , थोड़ी तुम, और थोड़ी सी मोहब्बत
बस इतना काफी है, जीने के लिये
मेरा वक्त तो कट जाता है
जब उस वक्त मै बस तुम शामिल हो
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो
तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़;
ये उसे भी जीना सीखा देता जिसे मरने का शौक़ हो
हर सांस सुंदर है,
जबसे तू दिल के अंदर है…
We hope that you have liked our Romantic Love Shayari Dp For Whatsapp. If you want more feel free to comment and let us know. We will add more images.
Check These Top 10 Gifts for GirlFriend Under Rs. 500/- ❤️
Very nice post but this images are awesome thanks for the sharing.